समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव पूनरासर के निवासी लालनाथ सिद्ध ने शेरूणा थाने पहुंच कर अपनी 14 वर्षीय बेटी की गुमदुशगी की रिपोर्ट दी है। सिद्ध ने थानाधिकारी को बताया कि शुक्रवार रात्रि सभी घर वाले सो रहे थे और जब शनिवार सुबह उठे तो उसकी 14 वर्षीय बेटी पुष्पा घर पर नहीं मिली। उसको आस-पास व रिश्तेदारों में सभी जगह ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। लड़की के परिजन लड़की के घर से गायब होने से काफी परेशान है और उसके जल्द मिलने की कामना कर रहे है।