
समाचारगढ़ 11 सितम्बर 2024 रामदेवरा में लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र बिंदु मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पोकरण रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस, एटीएस की टीम और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी सुधीर चौधरी ने पुष्टि की है कि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पत्र में धमकी दी गई है कि बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उसे उड़ाने की योजना है। इसके चलते बाबा के लिए श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले सभी घोड़ों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही, पहले से मौजूद घोड़ों को अलग कर दिया गया है और नए आने वाले घोड़ों की भी पूरी जांच की जा रही है।