समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत विगत 15 वर्षों से विभिन्न संविदा पदों पर संविदा कार्मिक अल्प मानदेय पर कार्यरत है। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में कार्यरत एमआईएस मैनेजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक लेखा सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, सहायक कर्मचारी 9 मई से मनरेगा कार्मिक को नियमितिकरण की मांग के संबंध में पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना व असहयोग आन्दोलन पर है। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा मनरेगा कार्मिकों के नियमितिकरण के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जायेगी तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं 31 मई को प्रदेश के समस्त मनरेगा कार्मिक मुख्यमंत्रीको सामुहिक त्याग पत्र सौपेंगे। मनरेगा कार्मिकों के कार्य बहिष्कार से महात्मा गांधी नरेगा योजना का कार्य शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रभावित हो रहा है। पंचायत समिति मुख्यालय पर धरने के दौरान सुरेंद्रपाल सिंह गोदारा, पवन देवड़ा, रोहिताश यादव, हरीओम नाई, पूनमचंद, कमलसिंह, मालाराम महिया, कृष्णकांत पुरोहित आदि मनरेगा कार्मिक उपस्थित रहे ।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…