समाचार-गढ़, 10 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष व एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी का यूथ कांग्रेस ने स्वागत किया। चौधरी यूथ कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर जयपुर से बीकानेर जा रहे थे। चौधरी आज से बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। यूथ कांग्रेस जिला महासचिव एव जिलाध्यक्ष प्रत्याशी गोल्डन तंवर की अगुवाई मे साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान असगर अली, राजू कायमखानी, आदिल युसूफ तंवर, शाहरुख तंवर, साजिद राहुला, अकबर लुहार, सोनू खत्री, असलम चुनगर, अकरम चुनगर, आजम खोखर आदि मौजूद रहे।
