श्रीडूंगरगढ़ में व्यापार मंडल का विरोध, सौंपा ज्ञापन, ये की मांगें
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आज नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा ईओ की मौजूदगी में अतिक्रमण के नाम पर की गई कार्रवाई का विरोध व्यापार मंडल ने किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक सहित बाजार के दुकानदारों ने विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष पारीक ने बताया कि व्यापारियों की दुकानों का सामान सीमा के दायरे के अंदर रखा हुआ था जिसको पालिका कर्मियों ने ताबड़तोड़ तरीके से ट्रैक्टर ट्रॉली में डालना शुरू कर दिया और सामान ले गए। इस तरह की अनैतिक कार्रवाई का व्यापार मंडल घोर विरोध करता है। व्यापार मंडल ने दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व व्यापारियों का सामान जप्त कर वापस दिलवाने, क्षतिग्रस्त सामान का हर्जाना दिलवाने की मांग की है।