
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा: गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
समाचार गढ़, 2 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को बीकानेर के लालमदेसर, सुरधना चौहानान, बदरासर व जलालसर, लूणकरणसर के राजासर उर्फ करणीसर, ढाणी पाण्डुसर व शेखसर, श्रीडूंगरगढ़ के जेतासर, मिंगसरिया, जैसलसर, व बिग्गा, कोलायत के गुड़ा, मण्डाल चारनान व मढ़, बज्जू के रणजीतपुरा व चारणवाला, पूगल के डेलीतलाई व सम्मेवाला, छत्तरगढ़ के केलां व राजासर भाटियान, खाजूवाला के 2 केएलडी और नोखा के नाथूसर, शोभाणा, सोवा व साधासर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।