समाचार-गढ़, 12 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में जेठाराम जाखड़ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 14 मई को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को कस्बे के महर्षि दयानंद छात्रावास में किया गया ओर रक्तदान शिविर में अधिकाधिक भागीदारी का आहान किया गया। ट्रस्ट से जुड़े मुकेश जाखड़ ने बताया कि समाजसेवी जेठाराम जाखड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर 14 मई को आडसर बास स्थित नागरिक विकास परिषद भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। मास्टर प्रभुराम बाना ने बताया कि शिविर में अधिकाधिक रक्तदान के लिए कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनसपंर्क किया जा रहा है। इस दौरान लक्ष्मीनारायण भादू, राजकुमार डेलू, ओमप्रकाश भादू, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, सोहनलाल गोदारा, कन्हैयालाल गोदारा, पूर्व प्रधान सूरजमल भुंवाल, रालोपा नेता विवेक माचरा, मोहनलाल भादू, सुशील सेरडिया, श्यामसुंदर आर्य, भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, प्रभुराम बाना, क्रय विक्रय सहकारी समिति चैयरमैन तुलसीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, गोपालराम गोदारा, रिड़ी सरपंच हेतराम जाखड़, खींयाराम गोदारा,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, लक्ष्मण सियाग, भैराराम जाखड़, कैलाश सियाग, चांदराम चाहर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

