
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। धौलपुर के सैपऊ से बड़ी खबर सामने आई है। शारीरिक शिक्षक भर्ती (PTI) में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। राज्य सरकार ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले PTI का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
धौलपुर में 12 PTI को फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सैपऊ शिक्षा ब्लॉक में भी 2 PTI फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे थे। इनमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ की कांता देवी गोदारा और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नगला मालोनी खुर्द के रवि गुर्जर का नाम शामिल है।
यह मामला वर्ष 2022 की PTI भर्ती से जुड़ा है, जिसमें 244 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। सरकार ने इस फर्जीवाड़े पर सख्त कदम उठाते हुए दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सवाल उठता है कि इस घोटाले के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं, और अन्य जिलों में भी ऐसी गड़बड़ी हुई है या नहीं?