
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। टेक्सी यूनियन श्रीडूंगरगढ़ ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। यूनियन ने उपखंड अधिकारी के मार्फत यह ज्ञापन भेजा।
यूनियन अध्यक्ष श्याम गिरी गुसांई, उपाध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी और मंत्री सोकिन काजी ने बताया कि अक्टूबर 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर और उपजिला अस्पताल की स्वीकृति दी गई थी। भामाशाहों और सरकार के बीच एमओयू के बाद भूमि पूजन भी हो चुका है। इसके बावजूद राजनीतिक कारणों के चलते अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ट्रोमा सेंटर और अस्पताल का निर्माण बेहद जरूरी है। यूनियन ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर क्षेत्र की जनता को इस सुविधा का लाभ जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान आनंद जोशी, किशोर जाट, सतीश सारस्वत, शिव मोट एवं टेक्सी यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।