
समाचार गढ़ 19 मई 2025राजस्थान इन दिनों भीषण लू और झुलसाती गर्मी से बेहाल है। दिन में आसमान से बरसती आग ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, तो रात की उमस और गर्मी ने लोगों की नींद तक उड़ा दी है। ज्येष्ठ मास की तपती दोपहर में जयपुर समेत कई शहरों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, मानो कर्फ्यू लगा हो।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर शहरों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। लेकिन इस झुलसाती गर्मी के बीच राहत की खबर भी सामने आई है। इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून राजस्थान में तय समय से पहले दस्तक दे सकता है।
आमतौर पर मानसून की एंट्री राजस्थान में 25 जून के आसपास होती है, लेकिन इस बार केरल में मानसून की शुरुआत भी 27 मई से पहले होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यदि अनुकूल परिस्थितियाँ बनी रहीं, तो राजस्थान में भी मानसून की शुरुआत 25 जून से पहले हो सकती है।
लू और तपती धूप से परेशान जनता के लिए यह खबर किसी राहत की उम्मीद से कम नहीं है।