राजस्थान सरकार के बजट 2023 पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की प्रतिक्रिया
समाचार-गढ़ 10 फरवरी 2023। राजस्थान सरकार के बजट घोषणा के बाद अब प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई है। भाजपा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार ने 2023 के बजट में जनता को मीठी गोली देने का काम किया है युवाओं को रोजगार, नौकरी देने की घोषणा है लेकिन इन घोषणाओं से जनता का पेट नहीं भरने वाला है पीछे भी कांग्रेस सरकार ने सिर्फ खोखली घोषणाऐं की थी लेकिन एक पर भी अम्ल नहीं किया। कांग्रेस सरकार जाते-जाते जनता को झूठा झांसा देना चाहती है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है और इस सरकार के खोखले झांसों में आने वाली नहीं है।