Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Homeबीकानेरश्री डूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल की मांग को आम बजट में किया मंजूर

श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल की मांग को आम बजट में किया मंजूर

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 10 फ़रवरी 2023. राजस्थान सरकार ने आम बजट 2023-24 में कस्बे के घूमचक्कर सर्कल पर बस स्टैंड बनाने की घोषणा की है। व्यापार मंडल श्रीडुँगरगढ़ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारीक ने कस्बे व देहातों के आम नागरिकों से जुड़ी इस गंभीर समस्या का 24 जनवरी 2023 को ज्ञापन, व ट्विट प्रेषित कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बस स्टैंड घूमचक्कर सर्किल पर रखने का निवेदन किया था। ज्ञापन में अनैतिक फरमान जारी करने वाले अधिकारियों पर लगाम लगा कर आदेश निरस्त करवाने की पुरजोर शब्दों में मांग की थी। ज्ञापन में बताया गया कि फिलहाल संचालित बस स्टैंड से न्यायालय, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, पंचायत समिति, कृषि उपज मन्डी, रेलवे स्टेशन, बीएसएनएल आदि महत्वपूर्ण कार्यालय चन्द कदम की दुरी पर स्थित है। वहीं स्थानांतरित बस स्टैंड सुनसान व असुरक्षित जगह व कस्बे से काफी दूर है। जिसके कारण आम नागरिकों आथिर्क नुकसान होगा वहीं रात के समय में सुनसान जगह होने के कारण यात्रियों के साथ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो सकते। व्यापार मंडल ने आम नागरिकों से जुड़ी इस गंभीर समस्या का स्थानीय विधायक गिरधारीलाल महिया से भी निवेदन कर तत्काल आम लोगों की सुविधा व हितों को देखते हुए घूमचक्कर सर्किल के पास वन विभाग की खाली पड़ी जगह पर एक बार अस्थायी व बाद में स्थाई रूप बस स्टैंड स्वीकृत करवाने की पुरजोर शब्दों में मांग की थी। जिसकी आज आम बजट में घोषणा की गई व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुन्दर पारीक ने आम जनता के हितों जुड़ी इस गंभीर समस्या का बजट में घोषणा कर निराकरण के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक का कस्बे के आम नागरिक की तरफ से आभार व्यक्त किया है। बता दें कि समाचार-गढ़ ने भी व्यापार मंडल की इस मांग को पुरजोर तरीके से प्रशासन व सरकार तक पहुंचाई थी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक व महामंत्री संजय करनाणी ने इस मांग को पुरजोर तरके से खबर के माध्यम से उठाने के लिए समाचार-गढ़ का भी आभार जताया है।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन