समाचार-गढ़, 27 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे की जामा मस्जिद में इमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और 615 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। आयोजक दल के सदस्यों ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। आपणो गांव सेवा समिति व नागरिक विकास परिषद ने व्यवस्था में सहयोग दिया। इस दौरान प्रधान सावित्री देवी गोदारा, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, पालिका प्रतिपक्ष नेत्री अंजू पारखहाजी मकसूद अहमद, सलीम बहेलिया, छैलूसिंह शेखावत, डॉ.विवेक माचरा, गोपाल राठी, सत्यनारायण स्वामी, विमल भाटी, भगवानाराम गोदारा, विजयराज सेवग, मनोज डागा, रमेश प्रजापत, मदन सोनी, अल्ताफ सिलावट, साबिर भुट्टा, इकबाल राइन, अमन छिंपा, हसन, अबरार, असगर अली, आदिल, अयूब, फरियाद अली आदि ने रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की।





