श्रीडूंगरगढ़, श्रीडूंगरगढ़। साध्वी प्रमुखा विश्रुतविभाजी आज तुलसी सेवा संस्थान पधारे। उन्होंने अस्पताल में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन व अन्य सुविधाओं को देखकर मंगल पाठ सुनाया और आशीर्वाद दिया कि यह अस्पताल और अधिक उन्नति करे। यहाँ सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो जिससे रोगी को बीकानेर-जयपुर नही जाना पड़े। उन्होंने कहा संस्था के प्रत्येक डॉ. व कर्मचारी को करुणा का भाव रखना चाहिए ताकि आने वाले रोगियों को इलाज के साथ मानसिक शान्ति भी अवश्य मिले। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया ने कहा कि चारितार्थ आत्माओं की सेवा व उनके आशीर्वाद से यह संस्थान दिनों-दिन उन्नति कर रहा है। संस्थान के मंत्री धर्मचन्दजी धाड़ेवा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे बताया संस्था के प्रशासक सूर्य प्रकाश गाँधी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस समय संस्था के पूर्व अध्यक्ष जतनलाल पुगलिया, शान्ता पुगलिया, सुशीला पुगलिया, पुष्पा धाड़ेवा, हंसराज डागा, दीपक पुगलिया व महिला मण्डल की सदस्याएं तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

