समाचार-गढ़, 27 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। धर्मचंद्र- भीखमचंद पुगलिया परिवार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की श्रृंखला में धर्मचंद्र पुगलिया की स्मृति में किरणदेवी, भीखम चंद, सुशीला पुगलिया की ओर से निर्मित धर्म-किरण होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण आज बुधवार को होगा। किरण, देवी पुगलिया औषधालय का उद्घाटन करेगी। भामाशाह एवं समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया ने बताया कि इस भवन में ग्राउण्ड फ्लोर पर होमियोपैथिक औषधालय, प्रथम तल पर आयुर्वेदिक औषधालय एवं द्वितीय तल पर चिकित्सक के निवास के लिए एक फ्लैट का निर्माण करवाया गया है। सुशीला पुगलिया ने बताया कि तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के सामने निर्मित होमियोपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधालय भवन आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के अंर्तगत संचालित होगा। तुलसी सेवा केन्द्र के अन्तर्गत संचालित होम्योपैथिक औषधालय अस्थायी जगह पर चल रहा था। गत 25 जून 2022 को धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया परिवार ने आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में महाप्रज्ञ जन कल्याण केन्द्र तेरापंथ भवन, ऊपरलो के प्रवचन पंडाल में स्थाई भवन निर्माण की सार्वजनिक घोषणा की थी। गत 13 अगस्त 2022 को भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था। एक वर्ष में इस घोषणा को मूर्त रूप देकर भवन का लोकार्पण किया जाएगा।