समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर क्षेत्र से अब शिक्षानगरी पिलानी तक पहुंचने का सफर आसान हो गया है , यहां से पिलानी के लिए “अमित ट्रेवल्स – बुलेट एक्सप्रेस” एसी कोच बस सेवा शुरू हो गई है जो पिलानी से सुबह 5.15 बजे शुरू होकर मंड्रेला से 5.45 झुंझुनूं से 6.15, बिसाऊ 6.50, चुरू 7.40, रतनगढ़ 8.50, श्रीडूंगरगढ़ 10.10 व बीकानेर 11.10 बजे पहुंचेगी व वापसी में बीकानेर से पिलानी के लिए 12 बजे व श्रीडूंगरगढ़ से दोपहर 1.25 , रतनगढ़ से 2.35, चुरू से 3.45, बिसाऊ से 4.10 व झुंझुनूं से 5.10, मंड्रेला से 5.30 पर रवाना होकर शाम 6 बजे पिलानी पहुंचेगी। संचालक अनिल धायल ने बताया कि हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र बिट्स एजुकेशन पिलानी व अन्य शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई करते है साथ ही अन्य व्यवसायों के लिए भी लोग शेखावाटी क्षेत्र से जुड़े हुए है जिनके लिए नई बस सेवा जो पूर्णतया वातानुकूलित है एंव किराया साधारण है को शुरू किया गया है ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। किसी भी इंक्वायरी के लिए 9660801700, 9549625555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।