समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र की सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद एवं जिला अंधता निवारण समिति, मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में कांतादेवी डाकलिया की स्मृति में सोहनलाल, रामलाल, नेमचंद डाकलिया परिवार के आर्थिक सहयोग से राजकीय बेगराज सोमाणी नेत्र चिकित्सालय में आज गुरूवार को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन संस्था संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी एवं संस्थाध्यक्ष जगदीश स्वामी ने किया। शिविर में 400 से अधिक रोगियों की नेत्र जांच की गई एवं 108 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। शिविर में डॉ. सुनील गोयल एवं डॉ. संजीव सहगल ने अपनी सेवांए दी। शिविर में 60 महिलाओं एवं 48 पुरूष रोगियों का पंजीयन ऑपरेशन के लिए किया गया है।
