समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुसाईसर बड़ा गांव आगमन पर स्थानीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीराम चौरड़िया ने मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान एक ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया की राजस्थान जैसी तपोभूमि पर समाज के कई मनीषियों ने अपने तप से राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। साथ ही राजस्थानी भाषा के विकास में तेरापंथ के प्रथम आचार्य भिक्षु का अभूतपूर्व योगदान रहा है। चौरड़िया ने पत्र में अवगत करवाया कि आज जैन विश्व भारती लाडनूं से अध्ययन कर विद्यार्थी विदेशों में शिक्षा देने जाते हैं तथा राजस्थान में अणुव्रत विश्वभारती जैसी जैनों की अनेक संस्थाएं सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक मूल्यों का पूरे देश व प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है। ऐसे में जैन समाज को राज्यस्तरीय जैन समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने से अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा प्राप्त जैन समाज अपनी भूमिका निर्धारित है कर सकेगा। अतः जैन समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।