समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ठुकरियासर निवासी 15 वर्षीय अरबाज उर्फ बाजीगर कल सुबह से ही घर से निकल चुका था और परिजन उसे रात भर ढूंढ रहे थे। अब उसका आज सुबह शव गांव के ही पंचायत भवन में बने पानी के कुंड में मिला है। इस सूचना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है और मां का रो-रो कर हाल बूरा है। पुलिस ने शव कुंड से बाहर निलवाकर मोर्चरी में रखवाया है और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।