श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, फिर हुई चोरी
समाचार-गढ़, 13 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी के वारदातें, किसान के खेत से केबल चोरी, दुलचासर निवासी मालचंद पुत्र दामोदर औझा ने मामला करवाया दर्ज, 6 मई रात को 1 बजे बाद केबल चोरी, 1200 फुट केबल चोरी का मामला, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में।