इस गांव में पिछले 35 दिन से ट्यूबवेल खराब, आखिर कब होगा ठीक?
समाचार-गढ़, 13 मई 2023। जैसे-जैसे गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वैसे वैसे आम लोगों के गले भी सूखते हुए दिखाई दे रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण पेयजल की किल्लत हो रही है तो वही आमजन को इस बात का इंतजार रहता है कि आने वाले समय में इससे निजात मिलेगी। लेकिन हर बार की तरह है आमजन को पेयजल की व्यवस्था से निजात नहीं मिलती है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव इंदपालसर बड़ा माताजी मोड के ट्यूबवेल को खराब हुए लगभग 35 दिन हो गए हैं लेकिन इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। इसको दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। 20 दिन पहले ट्यूबवेल पाइप तो निकाल लिए गए लेकिन अभी तक वापस नहीं लगाए गए हैं।
