
समाचार गढ़, 6 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। रविवार दोपहर एक शांत दोपहर उस वक्त मातम में बदल गई जब बाजार से घर लौट रहा एक युवक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया। यह दर्दनाक हादसा बिग्गाबास इलाके में घटित हुआ, जहां 42 वर्षीय सीताराम रेगर, पुत्र केशराम रेगर, अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आई एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गई।
परिजन लहूलुहान हालत में सीताराम को तत्काल उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के भाई नानूराम रेगर ने थाना में रिपोर्ट देते हुए अज्ञात पिकअप चालक पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी गई है।