
समाचार गढ़ 9 अप्रैल 2025 श्री डूंगरगढ़ अंचल में आज मौसम विभाग के पूर्वानुमान मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है।सुबह से ही आसमान में काले बादलों के साथ तेज हवा चल रही है।दोपहर के बाद हवा की गति भी तेज नजर आई।शाम को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई।बूंदाबांदी के साथ तेज धूल भरी आंधी ने परेशान किया।

तेज आंधी के चलते खेतों में काटी फसलें बिखर गई।खराब मौसम ने किसानों की भागदौड़ बढ़ा दी है।किसान जैसे तैसे कर अपनी फसलों को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आए। सातलेरा गांव के किसान आशाराम मेघवाल ने बताया कि एकाएक बदले मौसम ने किसानों को फसलों को नुकसान की आशंका से घेर दिया है। किसानों की भागदौड़ के साथ साथ फसल कटाई का काम भी प्रभावित हो गया है।वहीं श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आज तेज गर्जना के साथ रीड़ी गांव की रोही में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी ।बिजली गिरने से तेज धमाका हुआ जिसके कारण आसपास के किसान सहम गए।हालांकि बिजली गिरने से पेड़ को जरूर नुकसान हुआ लेकिन ओर कोई नुकसान नहीं हुआ।मौसम विभाग ने गुरुवार को भी आंधी चलने एवं हल्की बरसात की संभावना जताई है।

