समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया की पहल पर श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह पारख परिवार के सहयोग से गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ एवं क्षेत्रीय – तहसील की बालिकाओं को एक अनूठी सौगात का तोहफा मिलेगा । बालिकाओं के लिए आयोजित होने जा रहे इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगें नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं अनेकानेक आमजन । दरअसल, श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधारीलाल महिया के प्रयासों से स्वीकृत सदू देवी पारख राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोजित होगा। विधायक गिरधारीलाल महिया की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि होगें। शिलान्यासकर्ता होंगी जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री जतन पारख की मातोश्री श्रीमती राजू देवी पारख , धर्म पत्नी स्व. जीव राज जी पारख । वहीं कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, शिक्षा मंत्री श्री बी.डी.कल्ला , पूर्व विधायक श्री मंगला राम गोदारा , नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ , चेयरमैन श्री मान मल शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मंत्रीगणों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ब्रह्माकुमारी भाविका दीदी, ओमप्रकाश राठी , कॉ. रामेश्वर लाल बाहेती, अन्यान्य समाजसेवी व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको की की गरिमा मय उपस्थिति होगी।
इस संबंध में विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ विधायक के प्रयासों से स्वीकृत हुए राजकीय कन्या महाविद्यालय का भवन निर्माण जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी जतनलाल पारख, कंचन देवी पारख, आनंद कुमार पारख द्वारा करवाया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे कन्या महाविद्यालय के लिए चिन्हित भूमि पर भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…