
9 फरवरी 2025 समाचार गढ़, चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा में वंडर तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर चालक जिंदा जल गया। हादसा तब हुआ जब ट्रेलर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ब्रिज से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
मृतक की पहचान अजमेर निवासी 50 वर्षीय शहाबुद्दीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर तेलंगाना के खम्मम से ब्लैक ग्रेनाइट लादकर किशनगढ़ जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।