समाचार गढ़, 14 नवंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के उपखंड कार्यालय के आगे ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर पिछले 31 दिनों से धरना जारी है और आज 31 दिन बीत जाने पर धरनार्थियों ने सरकार व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान ट्रॉमा निर्माण की घोषणा की गई थी इसके बाद भामाशाह बाहेती परिवार ने ट्रॉमा सेंटर निर्माण करने के लिए एमओयू किया था। इसके बाद इसका शिलान्यास भी कर दिया गया। फिर सरकार बदली और अब तक ट्रॉमा का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। क्षेत्र के लिए यह बड़ी जनहित की मांग है और क्षेत्र के लोगों को इसके जल्द निर्माण शुरू होने का इंतजार है, जिससे सड़क हादसों में घायलों का जल्द इंतजार हो और उनकी जान बच सके। इस दौरान आशीष जाड़ीवाल, राजेंद्र स्वामी, हरि सिखवाल, पूरण स्वामी, डूंगरराम महिया, ओमप्रकाश, मदन प्रजापत, मंजूर अली, चुन्नीलाल, सुभाष जावा, बजरंग पांडिया, प्रकाश, तेजाराम, अनिल, जयसिंह आदि मौजूद रहे।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…