नवपदस्थापित उपखंड अधिकारी शुभम सारस्वत का स्वागत जारी, उदरासर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, 24 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ में हाल ही में नियुक्त उपखंड अधिकारी शुभम सारस्वत का ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को उदरासर गांव के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर साफा व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
गांव के सक्रिय युवा पवन सारस्वत ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मौके पर गांव की समस्याओं से भी अधिकारी को अवगत कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कार्मिकों के डेपुटेशन पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं, जिसे लेकर कार्मिकों की वापसी की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
हालांकि उपखंड अधिकारी की नई जॉइनिंग हाल ही में हुई है, ऐसे में ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि वे शीघ्र ही प्रशासनिक कार्यों की गति को तेज करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
स्वागत करने वालों में कानाराम तावनिया, बजरंग तावनिया, बीरबल तावनिया, पवन सारस्वत, रतनाराम गोदारा, श्रवण कूकना (बिरमसर) सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।










