ट्रेन से कटा युवक, हुई मौत
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रेल लाइन पर श्रीडूंगरगढ़ के शीतल नगर के पास एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहंुंची है। एसआई बलवीरसिंह, कॉन्स्टेबल लेखराम, कानाराम,राकेश घटनास्थल मौजूद है और मौका देखा है। घटना स्थल पर बिग्गा सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे है। युवक कीतासर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार परिजन भी मौके पर पहुंच चुके है।

