शरद पूर्णिमा पर पूनरासर में श्रद्धा का सैलाब, पैदल यात्रियों की सेवा में जुटा भोलेनाथ ग्रुप
समाचार गढ़, 5 अक्टूबर 2025।
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कल पूनरासर धाम में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पैदल पहुंचेंगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न भक्त समितियों द्वारा रास्ते में जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में श्री पूनरासर पैदल यात्री सेवा दल ने भी इस वर्ष सेवा का अवसर लिया है। निवेदक चौकी भोलेनाथ ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इस बार 6 अक्टूबर, सोमवार को पूनरासर के कच्चे मार्ग पर खाकी धाम ‘थे मंदिर’ से एक किलोमीटर आगे सेवा शिविर लगाया जाएगा।
सेवा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए ठंडा जल, चाय, कॉफी, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा (मेडिकल) की व्यवस्था की गई है। भक्तों ने बताया कि यह सेवा शिविर भक्ति, सेवा और उत्साह की मिसाल पेश करेगा।










