
स्मार्ट मीटरों के खिलाफ भड़का आक्रोश, दीपक गौतम ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़, 2 जुलाई 2025। बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ अब आमजन में गहरा असंतोष पनपता नजर आ रहा है। इसी संबंध में पूर्व पार्षद दीपक कुमार गौतम ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
दीपक गौतम ने ज्ञापन में लिखा कि विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा भार डाल रहे हैं। इन मीटरों से बिजली बिलों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की मनमानी के चलते जनता बार-बार विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है।
गौतम ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से नहीं रोका गया और पुराने मीटरों को यथावत नहीं रखा गया, तो यह मुद्दा उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है।
पूर्व पार्षद कुसुमदेवी शर्मा सहित कांग्रेस से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल कदम उठाना चाहिए।