समाचार गढ़, 8 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बीकानेर ले जा रही एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है। परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक कार्य के लिए हरियाणा से ट्रक पर लादकर बीकानेर ले जाई जा रही इस जेसीबी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है।
निरीक्षक बेनीवाल ने बताया कि किसी भी व्यावसायिक वाहन को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ले जाने से पहले उस प्रदेश का टैक्स भरवाना अनिवार्य होता है। टैक्स बचाने के उद्देश्य से इस जेसीबी को ट्रक पर लादकर ले जाया जा रहा था। इस पर अब 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि जमा करवाने के बाद ही जप्त की गई जेसीबी और ट्रक को छोड़ा जाएगा।
परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वाले व्यावसायिक वाहनों पर नकेल कसने का संदेश गया है। जुर्माना भरने के बाद ही इन वाहनों को छोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर रोक लग सके।
– रिपोर्टिंग टीम, समाचार गढ़ न्यूज़ पोर्टल