समाचार-गढ़, 17 अक्टूबर 2023। जीजा ने आत्महत्या कर ली और साले पर जीजा को दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। मामले में रीड़ी के निवासी प्रेमनाथ पुत्र मांगी नाथ ने इस्तगासे के जरिए मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने दर्ज करवाया है। मृतक के भाई ने दर्ज करवाए मामले में बताया है कि उसके भाई दिनेश का विवाह सरदारशहर निवासी कंचन पुत्र मोतीनाथ के साथ हुआ। 18 अगस्त 2023 को कंचन के भाई पवननाथ ने दिनेश को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। 18 अगस्त की रात 11 बजे ड़ी में बने मकान में दिनेश ने डर के मारे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवादी ने बताया कि उसके चार बहन भाई अटा सटा में सरदारशहर ब्याहे हुए है और उसके साले पवननाथ ने नहीं धमकाया होता तो उसके भाई की मौत नहीं होती।