
समाचार गढ़, 21 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 16 में नाली निर्माण की समस्या को लेकर भाजपा के युवा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह राजपूत ने पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योजना के तहत सड़कों का निर्माण तो हुआ है, लेकिन नालियों का निर्माण न होने से सड़कों पर पानी और गंदगी का जमाव रहता है।
ज्ञापन में उन्होंने विशेष रूप से बनवारी सोनी के घर से हुनतसिंह राजपूत के घर तक और राजू प्रजापत के घर से भंवरलाल प्रजापत के घर तक नाली निर्माण की मांग की है। स्थानीय निवासियों को इस गंदगी और जलभराव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या पर कब तक कार्रवाई करता है और वार्डवासियों को इस परेशानी से कब राहत मिलती है।