समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा तुलसीराम चोरड़िया एवं श्रीमती प्रेमलता चोरड़िया की 43वीं वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि से आज शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मनाई गई।
संस्कारक प्रदीप पुगलिया, चमन श्रीमाल ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलभावना पत्र स्थापित कर विवाह की वर्षगांठ विधि को आनन्द के साथ संपादित किया। पारिवारिक महिलाओं ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी।
तेरापंथ युवक परिषद ने चोरड़िया परिवार को शुभकामनाओ के साथ मंगलकामनाएँ प्रेषित की। 43वीं वैवाहिक वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर दापंत्य ने आज मिठाई का त्याग किया व परिवारजनों ने धारणा अनुसार त्याग एवं संकल्प लिया।
परिषद की ओर से चोरड़िया परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कारक प्रदीप पुगलिया व चमन श्रीमाल ने किया। चोरड़िया परिवार की ओर से तुलसीराम चोरड़िया ने तेरापंथ युवक परिषद एवं संस्कारको के प्रति आभार ज्ञापित किया। बता दें कि चोरड़िया अणुव्रत समिति के परामर्शक हैं तथा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के पूर्व मंत्री व श्री ओसवाल पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पुखराज बरडिया, रोहित सुराणा, प्रवीण बोथरा, अशोक कुमार बोथरा, हीरालाल पुगलिया सहित जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने इस अवसर पर चोरड़िया दंपति को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…