समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के राउमा. विद्यालय सातलेरा में आज शनिवार को नो बेग डे के अंतर्गत प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया इस अवसर पर संस्था प्रधान घनश्याम मांदावत ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में सृजनात्मकता की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर सरपंच रामप्यारी देवी व ग्रामीणों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा साला स्टाफ के इस कार्य को प्रोत्साहित किया।