समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मानवाधिकार एवं जागरूकता समिति की बैठक स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों नगर पालिका के कार्यकारी अधिशासी अधिकारी द्वारा सूचना के अंतर्गत सूचना नहीं देने पर सूचना आयोग द्वारा कार्यकारी अधिकारी पर जुर्माना लगाया गया।
जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार जताया एवं सदस्यों को सूचना अधिकार की जानकारी दी एवं भ्रष्ट तंत्र व अधिकारियों द्वारा जनता के कार्य नहीं करने पर सूचना के अधिकार के उपयोग के बारे में बताया ।
शहर मंत्री अनिल बाल्मीकि ने शहर में नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही के बारे में बताया और कस्बे में फैली गंदगी, अनियमित सफाई और अव्यवस्थित यातायात का विरोध करते हुए एक ज्ञापन काबीना मंत्री, उपखंड अधिकारी और जिलाधीश महोदय को देने का प्रस्ताव दिया।
नगर पालिका में सफाई कार्मिकों की वेतन अनियमितता पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में बजरंग लाल प्रजापत, रामअवतार शर्मा,कोजाराम रेगर, दीनदयाल सारस्वत,महेंद्र सिंह राजपूत, कालूराम जी पुरोहित, सांवरमल सांसी,दुलाराम सांसी, महावीर भार्गव, चतुर्भुज पुरोहित, किशन प्रजापत उपस्थित रहे।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…