समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की नागरिक विकास परिषद एवं जिला अंधता निवारण समिति, मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्व. कांतादेवी w/o सोहनलाल। राम लाल नेमचंद डाकलिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर आडसर बास स्थित राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित होगा। शिविर कल 2 फरवरी गुरूवार से शुरू होगा जो कि 5 फरवरी तक चलेगा। गुरुवार सुबह रोगियों की नेत्र जांच कर ऑपरेशन के लिए चयन होगा। शुक्रवार सुबह से चयनित रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील गोयल एवं डॉ. संजीव सहगल अपनी सेवांए देगें।