
सातलेरा-बिग्गा मार्ग पर बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर, बीकानेर रेफर हुआ घायल
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 1 जुलाई 2025।
सातलेरा से 1 किमी दूर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ हाइवे पर मंगलवार को एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब मंडी से लौट रहे कितासर निवासी व्यापारी महेन्द्र भिढ़ासर अपने गांव जा रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद महेन्द्र ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर घायल युवक को तुरंत उठाया और अपनी कैंपर गाड़ी से उसे उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। घायल युवक बिग्गाबास रामसरा का निवासी है और दुर्घटना के वक्त अकेला ही बाइक चला रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने महेन्द्र की संवेदनशीलता और त्वरित मानवीय प्रयास की सराहना की, जिसकी वजह से घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।

