समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय अभिभाषक संघ श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष चुनाव वर्ष 2023-24 हेतु अभिभाषक संघ की आज को कोर्ट परिसर के बार पुस्तकालय भवन में आवश्यक मीटिंग रखी गयी। अभिभाषक संघ की आज आवश्यक मीटिंग में सभी अधिवक्ता गण उपस्थित हुए बाद विचार-विमर्श सर्वसम्मति से साजिद खान एडवोकेट को अध्यक्ष घोषित किया गया। मीटिंग में सभी सदस्यों से सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित करने हेतु अपने-अपने हस्ताक्षर अलग रजिस्टर मेरे लिए गए।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ वर्षों से अभिभाषक संघ श्रीडूंगरगढ़ में मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव हुए थे इस वर्ष पिछले वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए व पूर्व पुरानी परंपरा के आधार पर सर्वसम्मति से साजिद खान को अध्यक्ष चुना गया है जो अपने आप में एकरूपता का प्रतीक है। सर्व समिति चुनाव में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष किशन कुमार पुरोहित, लेख राम चौधरी, ओम प्रकाश पवार, मोहन लाल सोनी, गोपीराम जानू, बाबूलाल दर्जी, महेंद्रसिंह मान, ललित कुमार मारू, बृजेश पुरोहित, कैलाश चंद सारस्वत, जगदीश प्रसाद भांभू, बाबूलाल सारस्वत, रामलाल नायक, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, सत्यनारायण प्रजापत, मदन गोपाल स्वामी, किशन कुमार स्वामी, पुखराज तेजी, प्रवीण पालीवाल, सुखदेव व्यास, पंकज पवार, ओमप्रकाश मोहरा, गणेशा राम मेघवाल, ओमप्रकाश बारोटिया, बृजलाल बारोटिया, सोहन नाथ सिद्ध, अबरार मोहम्मद, मनीष भार्गव, ओम प्रकाश, बृजभूषण पारीक आदि ने माला पहनाकर स्वागत व बधाई व्यक्त की। साजिद खान अध्यक्ष को बार के वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी, ओम प्रकाश पवार, बाबूलाल दर्जी, मोहन लाल सोनी, गोपीराम जानू ने माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाई व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद सारस्वत, वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी किशन स्वामी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुखदेव व्यास, राधेश्याम दर्जी ने अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र साजिद खान को सुपुर्द किया।

