समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। लोक समता समिति के कार्यालय में आज शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की शहादत को स्मरण करते हुए अनेक वक्ताओं ने अपने उदगार व्यस्त किए। इस अवसर पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. मदन सैनी ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भरत सिंह ने कहा कि भगतसिंह के समाजवादी चिंतन ने सामाजिक समरसता को बल दिया और जन-जन में इंकलाब की भावना जागृत हुई। समिति के महासचिव तुलसीराम चौरडिया ने भगतसिंह के क्रांतिकारी नारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके नारे जन-जन में उत्साह का संचार करते थे। इस अवसर पर समिति के रामचंद राठी, सीताराम सुथार, नीरज प्रजापत, ललित सिंह ओड, कँवर अली, जितेंद्रसिंह शेखावत, पवनकुमार वाल्मीकि, किशन एडवोकट धर्मेंद्र सिंधी, मो. रफीक पिंजारा, बाबूलाल तेली, खुशी मोहम्मद दमामी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।