समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ। शिक्षा की सार्थकता जिज्ञासु रहकर मनन करने में ही है। व्यक्ति स्वयं विवेक से प्राप्त शिक्षा को मनन के माध्यम से ही सही दिशा दे सकता है और स्वयं का उत्थान कर सकता है। ये विचार डॉ आंबेडकर फाउंडेशन जयपुर के महानिदेशक राज्यमंत्री मदन गोपाल मेघवाल ने कस्बे के दानदाता हनुमानमल श्यामसुखा द्वारा प्रदत साला में बैग वितरण के दौरान व्यक्त किए। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालूबास में आयोजित स्कूल बैग वितरण समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही मानवता की सच्ची कसौटी है। इससे पूर्व साला प्रधानाचार्य, शिक्षक, मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों व पार्षदों ने माल्यार्पण कर मेघवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन सैनी ने कहा कि विद्या के माध्यम से हम सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया ने कहा कि दानदाताओं को इस कार्य से प्रेरणा लेकर कस्बे के सर्वांगीण विकास में सहभागिता निभानी चाहिए। समारोह में नानूराम मेघवाल, रामेश्वर लाल, हीरा लाल, तेजकरण चौरडिया, सत्यनारायण जोशी, सीताराम सुथार, हरीश डागा, हीरालाल पुगलिया, हरिप्रसाद माली, टीलदास कामड़ व भंवरलाल मेघवाल सहित मोहल्ले के अनेक लोग उपस्थित थे। साला प्रधानाध्यापक सोहनलाल गोदारा ने समारोह का संचालन करते हुए साला में स्टाफ की कमी को दूर करने तथा साला के समीप खाली जमीन पर सामुदायिक अंबेडकर भवन निर्माण की मांग की। इससे पूर्व मदन गोपाल मेघवाल ने प्रस्तावित अंबेडकर भवन की भूमि में पौधारोपण भी किया।