समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालू बास स्थित श्याम धोरा मंदिर में गुरुवार को मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, जागरण एवं भंडारा आदि अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए। आयोजन से जुड़े श्याम भक्त प्रह्लाद दर्जी ने बताया कि प्रातः 7 बजे पूजा अर्चना हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई तथा रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। भजनों की वसुधारा प्रवाहित अनिल सैन नागौर, अमृत राजस्थानी जयपुर व अजय सिंह बीकानेर ने की। वहीं शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से हवन पूजन के बाद प्रातः 10 मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा 10 बजे चुनरी श्रृंगार होगा। तत्पश्चात महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन रखा गया है। इस दौरान मां भगवती द्वारका का उद्घाटन भी होगा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…