समाचार गढ़। राजस्थान महिला आयोग के अध्यक्ष रेहाना रियाज लगातार सक्रिय है और राजस्थान के तमाम जिलों में वे लगातार दौरे कर रही हैं, महिला उत्पीड़न को लेकर वे बेहद गंभीर हैं और कलेक्टर एसपी से लगातार संवाद कर रही है। रेहाना रियाज ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साफ तौर पर संदेश है कि महिलाओं के साथ कोई भी उत्पीड़न के मामले में कोताही ना बरती जाए। रेहाना रियाज कहती है कि ये जरूरी है कि थाना स्तर पर ठीक से काम हो, खास तौर पर महिला थानों में, जिला थानों में आने वाले फरियाद पर निष्पक्षता के साथ जांच हो। रेहाना रियाज ने कहा कि हमारी कोशिश है कि परिवार टूटे नहीं बल्कि जुड़े। रियाज ने कहा वो समझती है, एक कैथोलिक परिवार में जन्मी है और मुस्लिम परिवार में ब्याही है। इसलिए सभी धर्म और जाति के बारे में उनको भान है, हम सबको मिलजुल कर रहते हुए समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।
