समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जुबां पर जयकारा के साथ एक दो तीन चार बाबा थारी जय जयकार के साथ हाथ में लाल ध्वजा लिए पैरों में घुंघरू की झंकार के साथ नाचते गाते पैदल यात्रियों का जत्था श्री डूंगरगढ़ के सिंधी कॉलोनी से पूनरासर धाम के लिए रवाना हुआ । काफी संख्या में यहां से पैदल यात्री पूनरासर धाम के लिए रवाना हुए । पैदल यात्रियों ने बताया कि शनिवार सुबह संघ पूनरासर धाम पर पहुंचकर धोक लगाएगा तथा सुख शांति की कामना को लेकर पूनरासर बाबा से अरदास करेंगे । संघ के ललित गुरनानी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी यहां से काफी जातरू पैदल रवाना हुए ।



