समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कालू रोड़ पर मोटरसाईमिल स्लिप होने से मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनांे युवक गांव धोलिया से भादू मालसर, सरदारशहर में एक विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे। घायल युवक भैराराम पुत्र नानूराम गोदारा व श्रीभगवान पुत्र रामनारायण भादू को चोटें आई है। दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ की सरकारी अस्पातल लाया गया। इस दौरान अस्पताल पुलिस भी पहुंच गई। बता दें कि दोनों युवकों की स्थिति खतरे बाहर है।

