समाचार गढ़, 18 जून। आगामी मानसून के दौरान संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए बीकानेर जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में व्यवधान न आए, इसके लिए पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों का स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी करते हुए सभी पेट्रोलियम विक्रेताओं को 30 सितंबर 2025 तक कम से कम 2000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल का स्टॉक अलग से सुरक्षित रखने को कहा है। यह स्टॉक डेड स्टॉक से अलग माना जाएगा।
इसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जिले की समस्त गैस एजेंसियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधिकृत गोदाम में कम से कम 25 घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 30 सितंबर तक आरक्षित रखें।
प्रशासन द्वारा जारी इन आदेशों का उद्देश्य आपदा की स्थिति में राहत व आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखना है।










