
विधायक सेवा केंद्र,श्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई आयोजित — आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए निर्देश
समाचार गढ़ 1 जुलाई 2025 मंगलवार को विधायक सेवा केंद्र, श्रीडूंगरगढ़ में विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और अपनी विभिन्न समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए विधायक श्री सारस्वत ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

इस जनसुनवाई में धीरदेसर चोटिया, गोसाईसर बड़ा, जाखासर पुराना, कालूबास, आडसर, ठुकरियासर, कितसर, बाना, उपनी, सेरूणा, मनकरासर सहित अनेक गांवों के नागरिकों ने भाग लिया और स्थानीय मुद्दों से विधायक को अवगत कराया।

विधायक ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर विधायक श्री सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनता की समस्याओं के निरंतर और प्रभावी निस्तारण हेतु कटिबद्ध है। शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।