
श्रीडूंगरगढ़ को मिली बड़ी सौगात, गांव मोमासर व रीडी में बनेगा अटल प्रगति पथ आएगी 9 करोड़ की लागत
समाचार गढ़ 1 जुलाई 2025 श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल रही है। क्षेत्र के मोमासर व रिड़ी गांव में तीन-तीन किलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ बनाए जाएंगे, जिन पर कुल मिलाकर लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी है।
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है।
विधायक सारस्वत ने कहा कि, “मोमासर और रिड़ी गांव में अटल प्रगति पथ की मांग क्षेत्रवासियों की लंबे समय से थी, जो अब पूरी हो रही है। यह स्वीकृति ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
इस घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने सरकार एवं विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताते हुए विधायक द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग की पूर्ति के लिए खुशियां जाहिर की है।