समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की बेटियां अपने हुनर को देश से इतर विदेश में आजमा रही है और विश्व स्तर पर भारत का लोहा मनवा रही है। ऐसी ही एक होनहार 7 वर्षीय प्रतिभा ने अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कस्बे के रायबहादुर झंवर परिवार के अमरचन्द झंवर ने बताया कि कस्बे के माहेश्वरी समाज के घनश्याम बाहेती की पौत्री भव्या बाहेती ने 30अप्रैल को दुबई में आयोजित बुडाकॉन कप अंतरर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमिते में स्वर्ण पदक और काता में कांस्य पदक प्राप्त करके समाज को गौरवांवित किया है। मात्र 7वर्षीय बालिका भव्या बाहेती ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिजनों के साथ अपने पापा मम्मी गौरव और रेणुका बाहेती को दिया है।

