समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उदयपुर में 28 जून को व्यवसायी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला रेत कर की गई हत्या के विरोध में 2 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ बंद का आव्हान किया गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू संगठन के श्रीडूंगरगढ़ बंद के आव्हान पर व्यापार मंडल ने इसका समर्थन किया है। हिन्दू संगठनों व व्यापार मंडल ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की है। देश और प्रदेश की आम जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है। हिन्दू संगठन व व्यापार मंडल ने शांतिपूर्ण बंद के लिए व्यापारियों व कस्बेवासियों से अपील की है। इस दौरान किसी तरह की हिंसा से निपटने के लिए पुलिस भी सतर्क है। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएसी को तैनात किया जा सकता है।